हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (SIMS) में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास सम्मान और आभार के साथ कॉलेज ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान ने अपने अध्यापकों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की, जो भावी चिकित्सकों के जीवन को संवारने और दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ० बर्खा गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय आदर्श और पथप्रदर्शक भी होते हैं, जो छात्रों में अनुशासन, मूल्य और संवेदनशीलता का संचार करते हैं इसके बाद वरिष्ठ सलाहकार डॉ० आर.के. सहगल ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षक का सर्वोच्च सम्मान तब होता है जब विद्यार्थी उनके बताए मूल्यों को अपने जीवन में उतारते हैं कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिला। डॉ० आर.के. सहगल ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, एनाटॉमी विभाग के श्री वसीम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया शिक्षकों के बीच आपसी जुड़ाव और आनंद को बढ़ाने के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। पासिंग द पार्सल” और “गेस द एडवर्टाइजमेंट जैसे खेलों में शिक्षकों की उत्साही भागीदारी ने माहौल को उल्लास से भर दिया। इसके अलावा, सभी शिक्षकों द्वारा किया गया रैंप वॉक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे दर्शकों से खूब तालियाँ और सराहना मिली इस अवसर पर प्राचार्या डॉ० बर्खा गुप्ता ने पूरे शिक्षण समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “एक शिक्षक का प्रभाव कक्षा की सीमाओं से कहीं आगे तक जाता है। SIMS के हमारे अध्यापक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि छात्रों में मूल्य, पेशेवर नैतिकता और करुणा का भाव भी जगाते हैं, ताकि वे भविष्य में समाज की सेवा ईमानदारी और समर्पण से कर सकें कार्यक्रम की सफलता में सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ मेडिकल कॉलेज (हापुड़) की प्रबंधन टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे. रामचंद्रन एवं वाइस चेयरपर्सन सुश्री राम्या रामचंद्रन ने इस आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं इसके साथ ही प्रिंसिपल डॉ० बर्खा गुप्ता, सीनियर एडवाइजर डॉ० आर.के. सहगल, जनरल मैनेजर एन. वारधराजन, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आर. दत्त तथा हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ० वाई.सी. गुप्ता ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई प्रेषित की SIMS का यह शिक्षक दिवस समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन सभी मार्गदर्शकों को सच्ची श्रद्धांजलि था, जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ स्थापित कर रहे हैं और छात्रों की आकांक्षाओं को उत्कृष्टता में बदलने का कार्य कर रहे हैं
सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में शिक्षक दिवस मनाया गया
Related Posts
Add A Comment