(हापुड़) (मनीष कुमार) सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में एक महिला जिसकी आयु 40 वर्ष थी अस्पताल में अपनी चिकित्सा जॉच कराने हेतु आयी थी महिला की जॉच उपरान्त पता चला कि महिला के बायें स्तन में ट्यूमर जिसे (Cystosarcoma Phylloider) नाम से जाना जाता है, जो महिला के शरीर में काफी दूर तक फेला हुआ था, जिसका साईज 20cm x 18cm था इस तरह के ट्यूमर में सामान्यतः स्तन भी निकाला जाता है। महिला स्तन निकाले जाने पर सहज नहीं थी।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष / प्रमुख डा० राजीव मजुमदार द्वारा दूरबीन की मदद से एक बहुत ही छोटे चीरे से इस ट्यूमर को निकाला गया। इसमे स्तन को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया इस विधि को Minimally Invasive Breast Conservation surgery कहते है, जो एक बहुत ही दुर्लभ और जटिल प्रक्रिया है। इस सफल सर्जरी में डा० राजीव मजुमदार के सहायक के रूप में डा० राजेश बहादुर, डा० शालीन जैन, डा० जय पटेल एवं डा० पल्लवी ने हिस्सा लिया उक्त ट्यूमर निकाले जाने के बाद महिला स्वास्थय महसूस कर रही है एवं महिला के परिवार वाले उक्त सर्जरी से सन्तुष्ट है इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, सीनियर एडवाईजर डा० आर०के० सहगल, जनरल मैनेजर एन० वर्धराजन, डॉयरेक्टर-आर० दत्त, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाई०सी० गुप्ता द्वारा समस्त सर्जरी विभाग की टीम को बधाई दी गयी
सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस नें दूरबीन द्वारा स्तन ट्यूमर किया सफल ऑपरेशन
Related Posts
Add A Comment