हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण रहा जब गुरु प्रणाम कार्यक्रम के दौरान समूह की वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन को बेस्ट एजुकेशनलिस्ट एंड फिलांथ्रोपिस्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान की विशेष स्वीकृति है यह भव्य आयोजन दैनिक जागरण और सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (SIMS), हापुड़ द्वारा SIMS परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अनेक शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया, जिससे समाज में शिक्षकों की अमूल्य भूमिका उजागर हुई गेस्ट ऑफ ऑनर रम्या रामचंद्रन, वाइस चेयरपर्सन, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, ने अपने गुरुजनों को नमन करते हुए कहा शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण के असली शिल्पकार हैं। यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि उन सभी शिक्षकों का है जिन्होंने मुझे प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया मुख्य अतिथि एमएलसी (शिक्षक संवर्ग) श्रीचंद शर्मा ने कहा“गुरु प्रणाम केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक उत्सव है। शिक्षक विद्यार्थियों का भविष्य संवारकर देश की नींव मजबूत करते हैं सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन, प्राचार्या डॉ. बर्खा गुप्ता, फार्मेसी प्राचार्य डॉ. नितिन कुमार, नर्सिंग प्राचार्या डॉ. मनोहारी शशिधरण, सीनियर एडवाइज़र डॉ. आर.के. सेहगल, डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. हर्ष सिसोदिया, निदेशक डॉ. आर. दत्त, निदेशक लीगल डॉ. आर.पी. सिंह, हॉस्पिटल एडमिन डॉ. वाई.सी. गुप्ता और एचआर मैनेजर सुश्री एल. रुबावथी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम में हापुड़ जनपद के 40 से अधिक विद्यालयों के लगभग 150 से ज्यादा शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया विशेष सम्मानित शिक्षक: एसडीए मिशन स्कूल, आरएसके इंटर कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती बाल मंदिर, डीएम पब्लिक स्कूल सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य जनरल मैनेजर श्री एन. वरधाराजन ने कहा, “गुरु प्रणाम जैसे आयोजन शिक्षकों को नई प्रेरणा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। साथ ही सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है। सीएमओ सुनील कुमार त्यागी, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और सीडीओ हिमांशु गौतम ने भी शिक्षकों की भूमिका और वाइस चेयरपर्सन को दिए गए सम्मान की सराहना की।
सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के बारे में सरस्वती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता का प्रतीक है। समूह के अंतर्गत सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, हापुड़ उत्तर भारत का अग्रणी मेडिकल संस्थान है, जो उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विख्यात है। संस्थान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और देश को कुशल डॉक्टर एवं स्वास्थ्य पेशेवर उपलब्ध कराना है।
Related Posts
Add A Comment