वाराणसी। बाबतपुर के मछलीशहर की सांसद और हवाईअड्डा सलाहकार समिति की अध्यक्ष प्रिया सरोज ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। और अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। सांसद शाम साढ़े पाँच बजे कर्मी गांव में स्थित एयरपोर्ट के निर्माण स्थल पर पहुंचीं, जहाँ उन्होंने मल्टीलेवल कार पार्किंग, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान, सांसद ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया और प्रोजेक्टर पर होने वाले कार्यों के मॉडल को भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि नए टर्मिनल का निर्माण काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर किया जा रहा है। इस टर्मिनल के भीतर काशी से जुड़ी सांस्कृतिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि पर्यटक काशी के इतिहास और संस्कृति से परिचित हो सकें। यह एयरपोर्ट टर्मिनल एक हेरिटेज टर्मिनल होगा, जिसमें घाट और नाव पर वैदिक मंत्र भी लिखे जाएंगे। इसके अलावा, टर्मिनल में राजस्थान के विशेष पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
सांसद ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि ग्रामीणों की आवाजाही में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उनका रास्ता बंद किया जा सकता है, इस पर सांसद ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होने तक रास्ता बंद न किया जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने सांसद को आश्वासन दिया कि जब तक वैकल्पिक मार्ग नहीं तैयार हो जाता, तब तक मार्ग बंद नहीं किया जाएगा।
अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 600 वर्कर तीन शिफ्टों में सुबह आठ बजे से रात दो बजे तक काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि 2027 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। हालांकि, कुछ भूमि का अधिग्रहण अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन जैसे ही अधिग्रहण का काम पूरा होगा, निर्माण की गति तेज हो जाएगी।
नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य 897 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को किया था।