राजकीय महिला महाविद्यालय डी एल डब्ल्यू वाराणसी के सांस्कृतिक क्लब की स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सम्बध्द शिवम तिवारी योग प्रशिक्षक ने कराया। इस अवसर पर उन्होंने प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के माध्यम से छात्राओं के मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के योग से परिचित कराया। उन्होंने योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अनेक असाध्य रोगों से दूर रहने और दूर करने के उपाय से परिचित कराया। इससे पूर्व श्री शिवम तिवारी का स्वागत करते हुए प्रभारी डॉ. सौम्या शर्मा ने उनके व्यक्तित्व एवं अनुभव पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. शुभलक्ष्मी त्रिपाठी ने छात्राओं की मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में योग की उपादेयता पर प्रकाश डाला