वाराणसी: सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव के प्रधान कार्यालय पर मुख्य अतिथि जगदीश यादव ओ.बी.सी. चेयरमैन राजयमंत्री दर्जा प्राप्त एवं संरक्षक पूर्व मंत्री मनोज यादव विशिष्ठ अतिथि निशा यादव एवं हेमंत यादव को काशी विश्वनाथ दल अलंकरण स्मृति चिन्ह 2024 देकर अंग वस्त्रम ओढ़ाकर माल्यार्पण कर स्वस्ति वचन के साथ तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। एवं महाश्मशान से आये वाद्य डमरू दाल को भी सम्मानित किया गया ततपश्चात काशी विश्वनाथ दल के प्रधान कार्यालय से हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा के अतिप्रिय डमरु वाद के पीछे सभी शिव भक्त हौज कटोरा गोदौलिया चौराहा होते हुये अपने निश्चित समय पर शीतला घाट पहुंचे वहाँ पर सभी यादव समाज के लोगो ने माँ गंगा का पूजन और अर्चन किया तत्पश्चात अपने गगरी में जल भर कर माता शीतला को जलाभिषेक कर पुनः गगरी में जल भर कर स्व॰ तेजू सरदार द्वारा लिखे दोहा को बोलकर डेडसी पूल होते हुये ढूंढी राज गणेश पहुंच कर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ जलाभिषेक कर मां अन्नपूर्णा के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन करते हुये परिक्रमा के साथ बाबा के धाम में पहुँचकर समस्त यादव बँधु हर हर महादेव का उद्धघोष करने लगे बाबा बाबा सब कहे दोहा बोलते हुये इसके बाद यादव बँधु नियमानुसार जैसा की शाशन प्रशाशन एवं विश्वनाथ मंदिर ने तय किया था दोनों समूहों के लिए 21 एवं 15 इसी के अनुसार क्रम से जंत्रलेस्वर यादव के साथ दर्जा प्राप्त मंत्री ओ.बी.सी. चेयरमैन पूर्व मंत्री मनोज यादव के अगुआई में गर्भगृह में चयनित 15 लोग बाबा बाबा सब कहे माई कहे न कोय। बाबा के दरबार में माई कहे सो होय। बोलकर जलाभिषेक किये।
इसके अलावा यादव बंधु कतार बद्ध होकर गर्भगृह में लगे पात्र में ही जल डालकर आगे बढ़ते रहे हजारो के संख्या में यदुवंशियो ने जलाभिषेक किया। इसके उपरांत सभी लोग गेट नंबर 4 से निकल कर अन्य शिवालयों में गए जिसमे हजारो की संख्या रही।
गर्भ गृह में प्रमुख रूप से मदन यादव, सुनील यादव मनोज यादव अशोक यादव संजय यादव ओम प्रकाश यादव भूपेंद्र यादव दीपक यादव हेमंत यादव राकेश यादव अनुभव यादव अनुराग यादव इत्यादि लोगो ने जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न किया ।
सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ को 15 लोगों ने सर्व प्रथम पहले जंत्रलेश्वर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी विश्वनाथ दल के नेतृत्व में गर्भ गृह में जलाभिषेक किया
Related Posts
Add A Comment