12 से 17 सितंबर 2024 के बीच प्रयागराज के अलाहाबाद पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-V बैडमिंटन चैंपियनशिप में सनबीम सनसिटी बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कई ट्रॉफियां जीतीं। यह चैंपियनशिप प्रयागराज में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों की टीमें शामिल हुईं और मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सनबीम सनसिटी टीम के प्रदर्शन की मुख्य उपलब्धियाँ:
- अंडर 19 बॉयज़ टीम – चैंपियंस ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: सुमित तिवारी, वैश्वीक राज सिंह, आदित्य ओम और कुमार रविभूषण - अंडर 17 गर्ल्स टीम – चैंपियंस ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: प्रियंका गौतम, मंषा राय, ख्याति चौधरी, अनन्या और सोनम कुमारी - अंडर 14 गर्ल्स टीम – रनर-अप ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: समृद्धि यादव, नव्या केजरीवाल, आंचल कुमारी और इशिता कुशवाहा - अंडर 17 बॉयज़ टीम – द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: देवेंद्र सिंह ठाकुर, अंकुर सिंह, सुधांशु शेखर, मोहित पांडे और आचल गुप्ता - अंडर 14 बॉयज़ टीम – द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: अंकित अग्रवाल, निहाल यादव, अंकित तिवारी और राज पांडे - अंडर 19 गर्ल्स टीम – द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी
खिलाड़ियों के नाम: सान्वी यादव, वैष्णवी तिवारी, ज्योति वर्मा और सौम्या सिंह
इस चैंपियनशिप में सनबीम सनसिटी की सभी छह श्रेणियों की टीमों ने ट्रॉफियां जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया। विशेष रूप से अंडर 19 बॉयज़ टीम और अंडर 17 गर्ल्स टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए भी क्वालिफाई किया है, जो 5 से 10 अक्टूबर 2024 तक मध्य प्रदेश के सेंधवा स्थित रघुवंश पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। इस मौके पर सनबीम ग्रुप के चेयरमैन श्री दीपक मधोक , वाईस चेयर पर्सन श्रीमती भारती मधोक, अस्सिटेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता व विद्यलाय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने विजेताओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का क्षण है और सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।