11 खंड शिक्षा अधिकारियों का रोका 2 दिन का वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
वाराणसी में स्कूलों का कम निरीक्षण होने पर BSA ने सख्ती दिखाई है। बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने 11 खंड शिक्षा अधिकारियों का दो दिन का वेतन रोक दिया है। इसके अलावा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया।
इसमें हरहुआ और पिंडरा के खंड शिक्षा अधिकारियों ने जून के महीने में एक भी स्कूल का निरीक्षण नहीं किया है।
हर महीने करना है 40 विद्यालयों का निरीक्षण
बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने बताया- शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को हर महीने 40 विद्यालयों का निरीक्षण करना है। जून महीने में 5 कार्य दिवस मिला था। ऐसे में एक खंड शिक्षा अधिकारी को औसतन 7 विद्यालयों का निरीक्षण करना है। जून महीने की रिपोर्ट में 11 खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। सीएम डैशबोर्ड से वाराणसी को ई ग्रेड मिला और जिलाधिकारी ने भी नाराजगी व्यक्त की है।
हरहुआ और पिंडरा ने नहीं किया निरीक्षण
बीएसए ने बताया – हरहुआ और पिंडरा के खंड शिक्षा अधिकारी ने किसी भी स्कूल का जून महीने में निरीक्षण नहीं किया। सेवापुरी के बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) ने सिर्फ एक और आराजी लाइन व बड़ागांव के बीईओ ने तीन-तीन, चिरईगांव व काशी विद्यापीठ के तीन बीईओ ने मिलकर 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया।
रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए ने बताया – ऐसे में सभी लापरवाही बरतने वाले बीईओ का दो दिन का वेतन रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।