लोहता: लोहता पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से आज शुक्रवार को सुबह से सघन वाहन चेकिंग अभियान में जुट गई। इस दौरान कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला ने सदलबल लोहता तिराहे पर स्पोर्ट बाइको पर कड़ी नजर रखा। लोहता के वाराणसी भदोही मुख्य मार्ग, लोहता तिराहे पर संदिग्धों व उनके सामान की तलाशी भी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने बिना हेलमेट, कागजात सही ना होने व तीन सवारी वाले युवकों का आनलाइन चालान किया। इस दौरान लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार क्षेत्र में भ्रमण कर चेकिंग का जायजा लेते रहे।
स्पोर्ट बाईको के साथ,संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर, कइयों का हुआ आनलाइन चालान
Previous Articleयुवाओं में बाईपास सर्जरी के मामलों में वृद्धि बनी चिंता का कारण मैक्स हॉस्पिटल ने वाराणसी में शुरू की स्पेशलाइज्ड कार्डिएक ओपीडी सेवाएं
Next Article अखिलेश बोले- मौर्या जी मोहरा बन गए
Related Posts
Add A Comment