वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
इस परिप्रेक्ष्य में
स्वच्छता ही सेवा अभियान के आठवें दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे स्कूल केन्द्रीय विद्यालय आई वी बरेका वाराणसी एवं कमलापति विद्यालय बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में निबंध प्रतियोगिता काव्य लेखन पाठ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चो ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया। मंडल के अन्य स्टेशनों भटनी जं आजमगढ़ आदि पर भी निबंध प्रतियोगिता काव्य लेखन पाठ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो को अपना एवं अपने आस पास के छेत्र में सफाई के महत्व के बारे में बताया गया।
मंडल के मुख्य स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान कर के यात्रियों एवं कर्मचारियों के बीच यह संदेश भी दिया गया कि कोई भी काम हम सभी मिलकर करें तो असंभव काम भी संभव हो जाता है। स्वच्छता कैंपेन चला कर जन मानस को जागृत करते हुए स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें।
सभी स्टेशन एवं रेलवे कालोनी में पम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन मानस को जागरुक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल के लगभग 1500 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है
Related Posts
Add A Comment