Varanasi: शहीद उद्यान ,नगर निगम, वाराणसी में दैनिक जागरण ,आई नेक्स्ट द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया ,जिसका उद्देश्य काशीवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छ काशी ,सुंदर काशी का संदेश देना भी था । इस रैली के आयोजन में अनेक अन्य ग्रुप के साथ-साथ श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज भी सह- प्रायोजक था ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल थे। इस रैली कार्यक्रम में अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ.अजय अग्रवाल , महाविद्यालय क्रीडा सचिव डा. नंदिनी पटेल एवं प्रशिक्षक श्रद्धा वर्मा भी सम्मिलित हुई। प्रबंधक डॉ.मधु अग्रवाल को आई नेक्स्ट द्वारा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण में वृद्धि हो रही है वह स्वस्थ जीवन के लिए संकट पैदा कर रहा है , यदि व्यक्ति अपने दैनिक जीवनचर्या में साइकिल का प्रयोग करें तो न केवल वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा बल्कि वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण में भी कमी होगी । इस आयोजन का भी मूल उद्देश्य यही था। साइकिल रैली में महाविद्यालय की जया सोनी , प्रिया भारती ,रुचि यादव, राधिका पटेल ,मानसी मौर्य, रितु पटेल एवं शिवांगी तिवारी इत्यादि अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
स्वस्थ जीवन एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल का प्रयोग अत्यंत आवश्यक – डॉ. मधु अग्रवाल
Previous Articleमीरापुर बसहीं स्थित चन्द्र वाटिका में सुना गया “मन की बात”
Related Posts
Add A Comment