वाराणसी: हिन्दूहित के उपक्रमों को गति प्रदान करने के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ संपन्न उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र का जन आंदोलन खड़ा करने का निर्धार किया गया । अपने क्षेत्र में हिन्दू संगठनों को संपर्क करना, मंदिरों को संगठित करने मंदिर संपर्क अभियान करना एवं स्थानिक हिन्दू संगठन मजबूत करने की योजना बनाई गई ।
मणिपुर में श्री प्रियानंद शर्मा जी ने बताया कि मणिपुर से सनातन धर्म समाप्त किया जा रहा है । भारत के सभी हिन्दू संगठनों ने मणिपुर के हिन्दुओं के लिए आवाज उठानी चाहिए । वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अपने केवल भारत में हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि हिंदू विश्व का लक्ष्य रखना चाहिए । अनेक देशों में सनातन धर्म की स्वीकार्यता बढ़ रही है । भारत में हिन्दू राष्ट्र आते ही अनेक देश हिन्दू राष्ट्र की कल्पना को अपनाएंगे ।
सनातन संस्था के चेतन राजहंस ने बताया की भारत में विकास कार्यों को रोकना एवं धर्मांतरण की समस्या के पीछे डीप स्टेट ही है । चर्च का डीप स्टेट में बड़ा सहभाग है । इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, असम तथा नेपाल एवं ऑस्ट्रेलिया के 50 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, संतजन, मंदिर न्यासी, उद्योगपति, पत्रकार एवं संपादक आदि 200 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।